|| Yuva Swabhiman Yojana MP , युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश , युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन हेल्पलाइन नंबर ||
युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत पहले ही की गई थी लेकिन इस योजना के तहत संशोधन 1 फरवरी 2020 को किया गया । पहले युवा स्वाभिमान योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जा रहा था लेकिन इसमें संशोधन के बाद युवाओं को 365 दिन यानी पूरे वर्ष में कार्य दिवस उपलब्ध कराया जाएगा । ( Now 365 days employment has been given to Yuva Swabhiman Yojana MP ) । पहले Yuva Swabhiman Scheme 2023 के तहत 100 दिनों का रोजगार दिया जा रहा था जिसमें ₹4000 प्रति माह बेतन दी जा रही थी यानी लगभग ₹13000 1 वर्ष में , लेकिन 1 फरवरी 2020 में हुए संशोधन के अनुसार अब युवाओं को ₹5000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा जो 1 वर्ष में लगभग ₹60000 होंगे । इस हिसाब से पहले जो युवा ₹13000 प्रति वर्ष Yuva Swabhiman Scheme 2023 के तहत कमा पा रहे थे वह अब ₹60000 प्रति वर्ष कमा पाएंगे ।
Berojgari Bhatta Online Apply 2023
Free Solar Panel Installation घ
TNPDS Smart Ration Card
Shala darpan Portal

Yuva Swabhiman Yojana MP 2023
राज्य सरकार के द्वारा इस बड़े बदलाव से राज्य के शहरी शिक्षित, अशिक्षित ,आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को लाभ मिलेगा साथ ही उन्हें ज्यादा आजीविका के अवसर भी प्रदान हो पाएंगे । Yuva Swabhiman Scheme 2023 के तहत इन युवाओं को आजीविका के अवसर तब तक प्रदान किए जाते हैं जब तक उन्हें एक अच्छी नौकरी ना मिल जाए, इसका उद्देश्य बेरोजगारी को कम करना साथ ही युवाओं को उनके घर खर्च के लिए एक कमाई का जरिया उपलब्ध कराना है। MP Yuva Swabhiman Scheme 2023 के आवेदन करने वाले हर एक युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए तभी वह इस योजना के तहत 1 लाभार्थी माने जाएंगे और आवेदन करने के पश्चात कार्य दिवस प्राप्त कर पाएंगे।
युवा स्वाभिमान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Yuva Swabhiman Highlights
📋 योजना का नाम | युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश |
🚀 शुरू किया गया | मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा |
🏢 विभाग | Urban Development and Housing Department |
📅 योजना शुरू की गई | 12 फरवरी 2019 को |
📅 योजना में संशोधन किया गया | 1 फरवरी 2023 को |
📅 अंतिम तिथि | राज्य सरकार के द्वारा अब तक घोषणा नहीं की गई । |
👥 लाभार्थी | शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवा |
🎁 लाभ | संशोधन के अनुसार 365 दिनों का कार्य दिवस |
📋 योजना के प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
🌐 राज्य | केवल मध्य प्रदेश में लागू |
📝 आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन माध्यम से |
🌐 Official Website | Click Here |
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2023 के मुख्य उद्देश्य
Yuva Swabhiman Scheme 2023 के मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को 365 दिनों का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना है । साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इन युवाओं को रोजगार के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना Yuva Swabhiman Yojana के मुख्य उद्देश्य में से एक है । MP Yuva Swabhiman Yojana 2023 के तहत लाभार्थी की रूचि के अनुसार उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है साथ ही कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराए जाते हैं ।
Yuva Swabhiman Scheme 2023 के आवश्यक दस्तावेज और पात्रता |
➡️ आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ➡️ आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। ➡️ आधार कार्ड ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक ➡️ आय प्रमाण पत्र ➡️ निवास प्रमाण पत्र ➡️ मोबाइल नंबर ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो ➡️ कुछ साधारण सी जानकारी देनी होगी |
युवा स्वाभिमान योजना के मुख्य बिंदु
- ➡️ Yuva Swabhiman Scheme 2023 के तहत आवेदन केवल शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच हो ।
- ➡️ MP Yuva Swabhimaan Scheme 2023 के तहत 365 दिनों का कार्य दिवस उपलब्ध कराया जाएगा जो लगभग 6.5 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा ।
- ➡️ जो कोई इच्छुक उम्मीदवार MP Yuva Swabhiman Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसकी आधिकारिक वेबसाइट yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
- ➡️ Yuva Swabhiman Yojana MP का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
- ➡️ इस योजना के जरिए वैसे परिवार जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपए से कम है अन्य आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें रोजगार कमाने का मौका मिलेगा ।
- ➡️ MP Yuva Swabhimaan Yojana का क्रियान्वयन नगर निकाय ( नगर पालिका, नगर निगम ) के नोडल एजेंसी के द्वारा किया जाएगा ।
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप युवा स्वाभिमान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एमपी युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करनी होगी । मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।
MP Yuva Swabhiman Yojana Online Application Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvaswabhimaan.gov.in पर जानी होगी ।
- ➡️ yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा।
- ➡️ Home Page पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवीन पंजीकरण↗️ का लिंक देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

- ➡️ नवीन पंजीकरण करें के लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने युवा स्वाभिमान योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇

- ➡️ इस फॉर्म में आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे कि नाम, पता ,पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या, जाति ,श्रेणी ,अगर आप दिव्यांग है तो इसकी जानकारी दर्ज कर आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ अब आपको पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
- ➡️ Yuva Swabhimaan Scheme Application Form आपको चार चरणों में पूरा करना होगा पहले चरण को पूरा करने के बाद आप आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- ➡️ और फिर आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी की सहायता से आवेदन को सत्यापित कर देंगे ।
- ➡️ सभी संबंधित दस्तावेज को आप अपलोड करेंगे , अपलोड करने के बाद आप MP Yuva Swabhimaan Scheme Application Form को फाइनल सबमिट करेंगे ।
नोट :– जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं और अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देते हैं तब आपको एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलता है इसे आप जरूर सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने Yuva Swabhimaan Status की जांच कर पाएंगे ।
युवा स्वाभिमान योजना आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?
अगर आपने मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आपके पास एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर है तो आप युवा स्वाभिमान योजना आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन जांच सकते हैं । जिसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं
MP Yuva Swabhiman Yojana Application Status Check Process
- ➡️ सबसे पहले आपको युवा स्वाभिमान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर आपको आवेदन करें ↗️ का लिंक देखने को मिलेगा ।
- ➡️ आवेदन करे ↗️ के लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे , आपके सामने नवीन पंजीकरण आवेदन की स्थिति प्रोफाइल अपडेट करें तीन लिंक दिख जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇

- ➡️ यहां पर आपको आवेदन की स्थिति जांचें ↗️ के लिंक पर क्लिक करना है ।
- ➡️ जैसे ही आप आवेदन की स्थिति जांच करें कि लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एमपी युवा स्वाभिमान योजना आवेदन की स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
एमपी युवा स्वाभिमान योजना प्रोफाइल अपडेट कैसे करें ?
Yuva Swabhiman Scheme 2023 के तहत अगर आप अपने प्रोफाइल को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए भी विकल्प मौजूद हैं ।
MP Yuva Swabhiman Yojana Profile Update Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर सबसे ऊपर एंड्राइड ऐप डाउनलोड के बगल में प्रोफाइल अपडेट करें का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇

- ➡️ प्रोफाइल अपडेट करें ↗️ के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जैसा यहां दिखाया गया है 👇👇

- ➡️ अभी यहां सबसे पहले आपको Applicant ID दर्ज करनी है और View details के बटन पर क्लिक करना है ।
- ➡️ View Details के बटन पर क्लिक करते हैं आपको अपनी जानकारी दिख जाएगी और इसमें अब जो भी बदलाव करना चाहते हैं Edit के बटन पर क्लिक कर वह बदलाव कर सकते हैं ।
युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश पोर्टल लॉगिन कैसे करें ?
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के तहत अगर आपने सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड मौजूद है तो आप इसे काफी आसानी से लॉगिन कर सकते हैं । लॉग इन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं
MP Yuva Swabhiman Portal Login Process
- ➡️ सबसे पहले मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , MP Yuva Swabhimaan Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
- ➡️ पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर सबसे ऊपर Corner में आपको Login का एक बटन देखने को मिलेगा , जैसा यहां देख सकते हैं 👇👇

- ➡️ LogIn के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां आपको अपनी Username, Password और दिए गए Captcha code को दर्ज कर Login कर लेना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇

मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना कार्य की उपलब्धता की जानकारी कैसे देखें ?
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के तहत अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके जिले नगर निकाय में आपके लिए कौन सा काम है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा ।
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय वार कार्यों की उपलब्धता की जानकारी
- ➡️ सबसे पहले युवा स्वाभिमान योजना मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर मीनू बार में आपको पांचवा ऑप्शन कार्य की उपलब्धता देखने को मिलेगी ।
- ➡️ कार्य की उपलब्धता ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

- ➡️ यहां सबसे पहले आप अपना जिला का चयन करेंगे , फिर नगरिया निकाय और फिर कार्य के प्रकार । जैसे ही आप अपने इच्छा अनुसार जानकारी दर्ज करेंगे आपके सामने चाहा गया कार्य , कलयुग की उपलब्धता की संख्या, प्राप्त आवेदन की जानकारी दी जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

युवा स्वाभिमान योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें ?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के इच्छुक लाभार्थियों को एंड्रॉयड फोन की सहायता से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा युवा स्वाभिमान योजना मोबाइल एप्लीकेशन भी विकसित की गई हैं जिसे आप डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं । युवा स्वाभिमान योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।
MP Yuva Swabhiman Mobile Application Download Process
- ➡️ सबसे पहले मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , वेबसाइट पर जाते ही इसका Home Page खुल जाएगा ।
- ➡️ Home Page पर सबसे ऊपर एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें का लिंक देखने को मिलेगा ।
- ➡️ एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें ↗️ के लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगी , जहां पर आपको युवा स्वाभिमान योजना मोबाइल एप्लीकेशन दिख जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇

- ➡️ इसे इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले ।
- ➡️ इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में प्रयोग कर सकते हैं ।
Yuva Swabhiman Portal Helpline Number
दोस्तों अभी तक राज्य सरकार के द्वारा कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं की गई है ,अगर राज्य सरकार के द्वारा भविष्य में कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी की जाती है तो उसकी जानकारी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे । तब तक के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को बुकमार्क कर के रख सकते हैं या हमारे वेबसाइट sarkariyojnaa.com पर बार-बार आकर जांच सकते हैं ।
FAQ Yuva Swabhiman Yojana 2023
Q 1. मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना शहरी बेरोजगार युवाओं को 365 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई राज्य सरकार की योजना है ।
Q 2. मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के लिए पात्रता क्या है ?
आयु 21 से 30 वर्ष के बीच, परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम , मध्यप्रदेश का मूल निवासी , मनरेगा कार्ड धारक ना हो
Q 3. मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का लाभ लेने के लिए क्या दस्तावेज आवश्यक हैं ?
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक के अकाउंट डिटेल , इत्यादि ।
Q 4. क्या बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है ?
हां, राशि प्राप्त करने के लिए आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है ।
Q 5. क्या मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का लाभ किसी वर्ग विशेष के लिए है ?
नहीं । प्रत्येक वर्ग के शहरी बेरोजगार युवा इस योजना के तहत आवेदन का लाभ ले सकते हैं ।
Q 6. यदि युवा शहर में रह रहा है किंतु उसका आधार कार्ड में पता ग्रामीण क्षेत्र का है तो क्या वे योजना का लाभ ले सकते हैं ?
ऐसी स्थिति में युवा को एक स्वप्रमणपत्रा देना होगा कि वह शहरी क्षेत्र का निवासी है ।
Q 7. क्या मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना सिर्फ अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए लागू की गई है ?
इसे किसी जाति विशेष या धर्म विशेष के लिए लागू नहीं किया गया है यह योजना शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई हैं चाहे वह किसी धर्म या जाति से हो ।
Q 8. क्या मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का लाभ बीपीएल परिवारों तक सीमित रहेगा ?
नहीं , इसका लाभ एपीएल / बीपीएल किसी को भी मिल सकता है बशर्ते वह शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं हो ।
Q 9. क्या इस योजना के लिए सिर्फ पढ़े लिखे लोगों को ही चुना जाएगा ?
“नहीं” ऐसी कोई बात नहीं है किंतु कौशल प्रशिक्षण के लिए ट्रेड अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है
Q 10. स्टाइपेंड भुगतान की क्या प्रक्रिया है ?
भुगतान प्रति माह के अंत में निर्धारित उपस्थिति के आधार पर लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में की जाएगी ।
सारांश (Summary)
जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे Yuva Swabhiman Yojana से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

Berojgari Bhatta Online Apply 2023
Free Solar Panel Installation घ
TNPDS Smart Ration Card
Shala darpan Portal
FAQ MP Yuva Swabhiman Yojana Registration 2023 Form | login
मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना शहरी बेरोजगार युवाओं को 365 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई राज्य सरकार की योजना है ।
आयु 21 से 30 वर्ष के बीच, परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम , मध्यप्रदेश का मूल निवासी , मनरेगा कार्ड धारक ना हो
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक के अकाउंट डिटेल , इत्यादि ।
हां, राशि प्राप्त करने के लिए आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है ।
नहीं । प्रत्येक वर्ग के शहरी बेरोजगार युवा इस योजना के तहत आवेदन का लाभ ले सकते हैं ।
ऐसी स्थिति में युवा को एक स्वप्रमणपत्रा देना होगा कि वह शहरी क्षेत्र का निवासी है ।
इसे किसी जाति विशेष या धर्म विशेष के लिए लागू नहीं किया गया है यह योजना शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई हैं चाहे वह किसी धर्म या जाति से हो ।
नहीं , इसका लाभ एपीएल / बीपीएल किसी को भी मिल सकता है बशर्ते वह शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं हो ।
“नहीं” ऐसी कोई बात नहीं है किंतु कौशल प्रशिक्षण के लिए ट्रेड अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है
प्रति माह के अंत में निर्धारित उपस्थिति के आधार पर लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में की जाएगी ।