Advertisements

पंजाब कृषि ऋण माफी योजना 2023 लाभार्थी सूची कैसे चेक करे? जानिए पूरी जानकारी

By Amar Kumar

UPDATED ON:

||Punjab krishi rin mafi Yojana, कृषि ऋण माफी योजना लिस्ट कैसे चेक करें, Kisan karj mafi list Kaise Dekhe, Kisan karj mafi Yojana, krishi rin mafi scheme 2023 , Punjab Kisan karj mafi Yojana , किसान कर्ज राहत योजना 2023 ||

Advertisements

Punjab krishi rin mafi Yojana 2023 : दोस्तों यदि आप पंजाब के रहने वाले हैं और आपने बीते कुछ समय में लोन ले रखा था तो राज्य सरकार के द्वारा आप का ऋण माफ कर दिया गया है राज्य सरकार आपको 2 लाख तक की राहत देगी , आज हम जानेंगे कि यह 2 लाख रुपए का ऋण किन किसानों का माफ किया गया है और इसे कैसे जान सकते हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब किसान कर्ज माफी योजना क्या है, इसके फायदे, लाभ, किसान कर्ज माफी लिस्ट चेक करना, योजना में आवेदनकरने की प्रक्रिया पूरे विस्तार में बताएंगे अतः आप किस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

punjab krishi karj mafi yojana Punjab krishi rin mafi Yojana list कृषि ऋण माफी योजना

Punjab krishi rin mafi Yojana 2023

देश के किसानों को आगे बढ़ाने के लिए एवं उनकी आय को दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है बीते कुछ वर्षो में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बहुत सारी किसानों की हितकारी योजनाओं का भी शुभारंभ किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रमुख योजनाएं हैं , ऐसे में किसानों के ऊपर जो कर्ज का बोझ चल रहा है और देश में कोरोनावायरस महामारी की वजह से जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है उसे देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने का निर्णय लिया है । इस क्रम में देश के करीब 3 लाख किसानों को खुशखबरी देते हुए उनका 2 लाख तक का लोन माफ कर दिया गया है ।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जी के द्वारा भूमिहीन और मजदूर समुदाय के किसानों के लिए कृषि ऋण माफी योजना के तहत 590 करोड़ रुपए तक का लोन माफ करने की घोषणा कर दी गई है , जिसके तहत ऋण माफी समारोह में किसानों की सूची जारी की जाएगी जिसके अंतर्गत किसान अपना नाम लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं । वैसे आपको यह भी बता दें के पंजाब कांग्रेस ने चुनाव 2017 के दौरान किसानों का लोन माफ करने का वादा भी किया था जो कहीं ना कहीं पूरा होता दिख रहा है ।

Punjab Krishi Rin Mafi Yojana 2023 Application Form Highlights

🌾 योजना का नामपंजाब कृषि ऋण माफी योजना
🚀 शुरू किया गयाराज्य सरकार के द्वारा
🎉 उद्घाटन की गईमुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के द्वारा
👨‍🌾 लाभार्थीपंजाब राज्य के किसान
📜 लाभकृषक पर चल रहे ऋण को माफ करना
🎯 उद्देश्यकिसानों पर चल रहे कृषि ऋण को खत्म करना ताकि उन्हें आर्थिक रूप से ऊपर उठाया जा सके
📝 आवेदनकिसी आवेदन की आवश्यकता नहीं
💸 ऋण माफी राशि2 लाख रुपए तक

Punjab krishi rin mafi Yojana के लाभ

वैसे तो पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कृषि ऋण माफी योजना के बहुत सारे लाभ है लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-

Advertisements
  • ➡️ Punjab Kisan karj mafi Yojana के अंतर्गत 5 एकड़ वाले छोटे एवं सीमांत किसानों के ₹200000 तक के फसली ऋण माफ किए जाएंगे ।
  • ➡️ अन्य किसानों के लिए कृषि कर्ज पर फ्लैट ₹200000 तक का ऋण माफी का लाभ दिया जाएगा ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत पंजाब के कुल 10.25 लाख किसानों को लाभान्वित किया जाएगा एवं उनका ऋण माफ किया जाएगा ।
  • ➡️ साथ ही राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसानों के परिवार को भी लाभ दिया जाएगा जो कृषि ऋण के चलते आत्महत्या कर चुके हैं ।

Punjab krishi rin mafi Yojana के मुख्य उद्देश्य

वैसे तो पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के बहुत सारे उद्देश्य हैं लेकिन इनमें से सबसे जरूरी उद्देश्य निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ Punjab Kisan karj mafi Yojana के लागू हो जाने से लगभग 3 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा ।
  • ➡️ Kisan karj mafi Yojana के अंतर्गत राज्य के किसानों का अधिकतम दो लाख रुपए तक का लोन माफ कर दिया जाएगा ।
  • ➡️ कृषि ऋण माफी योजना पंजाब कांग्रेस पार्टी के चुनाव वादों में से एक प्रमुख था जो पूरा होता नजर आ रहा है ।
  • ➡️ कांग्रेस की घोषणा पत्र के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में 9.80 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाएगा ।

कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ➡️ कृषक का आधार कार्ड
  • ➡️ कृषक के जमीन के दस्तावेज
  • ➡️ जिस बैंक से ऋण ले रखी है उसके संबंधित दस्तावेज
  • ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक

पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत यदि आप इन निम्नलिखित प्रकार के बैंकों से ऋण ले रखा है तो आप का ऋण माफ हो जाएगा

  • ➡️ अनुसूचित वाणिज्य बैंक
  • ➡️ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक
  • ➡️ सहकारी ऋण संस्थान (शहरी सरकारी बैंक एवं ग्रामीण सरकारी बैंक)

Punjab Kisan karj mafi Yojana Online Apply कैसे करें ?

पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के लिए आवेदन का फिलहाल कोई विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन उस सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि जिन किसानों ने बैंक से लोन ले रखा है और जिन किसानों का ऋण माफ हुआ है बैंक के द्वारा उन्हें सीधे छूट दे दिया जाएगा किसान आने वाले समय में लिस्ट चेक कर सकते हैं या अधिक जानकारी अपने बैंक जाकर प्राप्त कर सकते हैं , वर्तमान समय में आपको कृषि ऋण माफी योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन का कोई विकल्प नहीं दिया गया है , नहीं अभी इसके लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता दिख रही है । (हम आधिकारिक जानकारी आने पर ही इस विषय में कुछ कह पाएंगे , तब तक के लिए आप हमारे इस पेज को बुकमार्क CTRL+D कर के रख ले ताकि आप भविष्य में इसे आसानी से देख सके )

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने Punjab Krishi Rin Mafi Yojana 2023 से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

FAQ Krishi Fasal Rin Mafi Yojana Punjab 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

✔️ किसान कर्ज माफी योजना क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर किसानों ने जो बैंक से लोन ले रखा है और उसे चुकाने में असमर्थ हैं के लिए ऋण माफी योजना लाती रहती है इसके अंतर्गत सरकार किसानों को एक निश्चित रकम तक की ऋण माफ कर देती है , इसके लिए किसानों को लिस्ट में अपना नाम चेक करना होता है और यदि उनका ऋण माफ होता है तो वह बैंक से इसका एनओसी ले सकते हैं ।

✔️ क्या किसान ऋण माफी योजना के लिए आवेदन करना होगा ?

फिलहाल किसानों को Punjab Kisan karj mafi के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है ना ही राज्य सरकार द्वारा आवेदन का कोई तरीका बताया गया है ।

✔️ पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों का अधिकतम कितना तक का लोन माफ होगा ?

इस बार की किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों का अधिकतम 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ किया गया है ।

✔️ पंजाब कृषि ऋण माफी योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?

जिन भी किसानों का ऋण माफ हुआ है उनको बैंक के द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी अन्यथा राज्य सरकार के द्वारा जो लिस्ट जारी की जाती है उसमें किसान को अपना नाम चेक करना होगा ।

✔️ पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत कृषि ऋण माफी किसानों का लिस्ट कैसे देखें ?

पंजाब कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन भी किसानों का ऋण माफ हुआ है वह इसका लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ।

Advertisements

Amar Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel