|| Maha Sharad Portal online registration , महा शरद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , Divyangjan Pension Online Apply , महा शरद पोर्टल पर डोनर पंजीकरण कैसे करें ||
केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा देश के दिव्यांग नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास की जाती है , ऐसे में दिव्यांग नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सारे ऑनलाइन के पोर्टल भी लॉन्च किए जाते हैं , आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही पोर्टल जिसका नाम महा शरद पोर्टल है की जानकारी देने वाले हैं । आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप महा शरद पोर्टल से संबंधित बहुत सारी जानकारी जैसे कि महा शरद पोर्टल क्या है ? इसके उद्देश्य ,लाभ ,विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज और महा शरद पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर पाओगे ।
महा शरद पोर्टल महाराष्ट्र सरकार के द्वारा दिव्यांग नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन का पोर्टल है ,Maha Sharad Portal दिव्यांग नागरिकों को एक मंच प्रदान करता है और Maha Sharad Portal पर रजिस्टर्ड दिव्यांग नागरिकों को सरकार के द्वारा बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है । Maha Sharad Portal का मुख्य उद्देश्य राज्य के दिव्यांग नागरिकों को रजिस्टर्ड करना है तथा इस महा शरद पोर्टल के माध्यम से जो व्यक्ति दिव्यांग नागरिकों को अपना समर्थन देना चाहते हैं वह महा शरद पोर्टल पर डोनर्स रजिस्ट्रेशन कर दिव्यांग नागरिकों तक लाभ पहुंचा सकते हैं । Maha Sharad Portal के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग वित्त और सामाजिक न्याय और विकास सहायता विभाग की बहुत सारी योजनाएं एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है।
DBT Agriculture kisan registration
eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan
IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण
UP scholarship, UP scholarship status

Maha Sharad Portal महाराष्ट्र महा शरद पोर्टल
राज्य में बहुत सारे ऐसे दिव्यांग व्यक्ति होते हैं जिन्हें अनेकों प्रकार की जरूरत होती है स्थिति में उन्हें सही से लाभ नहीं मिल पाता है ,इस कमी को दूर करने के लिए महा शरद पोर्टल बनाया गया जिस पर बोनस का पंजीकरण किया जाता है जिसके बाद सभी गैर सरकारी संगठन, सरकारी संगठन ,सामाजिक कार्यकर्ता, डोनर्स इत्यादि को इन दिव्यांग व्यक्ति की जरूरत और इनकी स्थिति समझ आती है । जिसके बाद यह व्यक्ति दिव्यांग जनों की मदद कर पाते हैं , Maha Sharad Portal के द्वाराव्यक्ति पर निर्भर होने की भी आवश्यकता नहीं रहेगी , इसीलिए राज्य के सभी दिव्यांगजन जल्द से जल्द Maha Sharad Portal Registration कर लें ताकि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समय रहते दिया जा सके । महाशरद पोर्टल की एक और विशेषता यह है कि इस पोर्टल की सहायता से सभी दिव्यांग नागरिकों से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं ।
[mahasharad.in] Maha Sharad Portal/ App – Divyang Highlights
🌐 पोर्टल का नाम | महा शरद पोर्टल |
🚀 शुरू किया गया | महाराष्ट्र सरकार के द्वारा |
👥 लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य के सभी दिव्यांग नागरिक |
💡 लाभ | दिव्यांग नागरिक की जरूरत को समझते हुए उन्हें हर प्रकार से लाभ पहुंचाना |
📅 राज्य | केवल महाराष्ट्र राज्य में लागू |
🎯 उद्देश्य | राज्य के सभी दिव्यांग नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकृत करना |
📅 योजना शुरू होने का वर्ष | वर्ष 2020 में शुरू हुआ |
🌐 Official Website | Click Here |
महा शरद पोर्टल के उद्देश्य
वैसे तो Maha Sharad Portal के बहुत सारे उद्देश्य हैं लेकिन इनमें सबसे मुख्य उद्देश्य महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग नागरिकों को पंजीकृत करना है दिव्यांग नागरिक पंजीकरण हो जाने के बाद इन तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सकेगा साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से डोनर भी दिव्यांग तक सहायता उनकी जरूरत के हिसाब से पहुंचा सकेंगे । महाशरद पोर्टल पर रजिस्टर्ड दिव्यांगों तक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था तथा डोनर द्वारा हर प्रकार के जरूरी लाभ उपलब्ध कराए जाते हैं जिसमें आर्थिक मदद भी शामिल है , यानी Maha Sharad Portal से दिव्यांगजन आर्थिक मदद पाकर आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे । इस पोर्टल का एक ही मकसद है कि राज्य का कोई भी दिव्यांगजन व्यक्ति किसी पर आधारित या निर्भर ना हो , वह आत्मनिर्भर बने तथा हर प्रकार की सरकारी गैर सरकारी सेवा का लाभ उठाएं ।
महा शरद पोर्टल की विशेषताएं एवं लाभ
- ➡️ Maha Sharad Portal की शुरूआत महाराष्ट्र के दिव्यांग नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है ।
- ➡️ इस पोर्टल की सहायता से राज्य भर के सभी दिव्यांग नागरिक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
- ➡️ इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी दिव्यांग नागरिकों को सरकार द्वारा शुरू की गई हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाएगी ।
- ➡️ महा शरद पोर्टल पर डोनर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं और पंजीकरण के पश्चात उन जरूरतमंद दिव्यांग को उनकी जरूरत के हिसाब से लाभ भी पहुंचा सकते हैं ।
- ➡️ Maha Sharad Portal पर पंजीकरण करना निशुल्क है इसके लिए दोनों अथवा दिव्यांगजन को किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं चुकाना है ।
- ➡️ Maha Sharad Portal के द्वारा महाराष्ट्र राज्य दिव्यांग वित्त और सामाजिक न्याय तथा विशेष सहायता विभाग की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ।
- ➡️ महा शरद पोर्टल के द्वारा दिव्यांगों की आर्थिक एवं शारीरिक आवश्यकताओं को समझा जा सकता है साथ ही दिव्यांगों की स्थिति को सुधारने में भी मदद की जाती है ।
- ➡️ इस पोर्टल के द्वारा राज्य सरकार के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था और डोनस के द्वारा दिव्यांग जनों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जाती है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें ।
- ➡️ महा शरद पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जो लाभ देने वाले तथा लाभ लेने वाले व्यक्ति को अर्थात सरकारी गैर सरकारी संस्था जो दिव्यांगजन की मदद करना चाहते हैं को जरूरतमंद दिव्यांगजन से मिलवाने का काम करता है ।
- ➡️ महाराष्ट्र के सभी दिव्यांगजन से अनुरोध है कि वह अपना पंजीकरण महाशरद पोर्टल पर जल्द से जल्द करवा ले ताकि वह सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके ।
Maha Sharad Portal महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं पात्रता
- ➡️ आवेदनकर्ता महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- ➡️ आवेदनकर्ता दिव्यांग होना चाहिए ।
- ➡️ आधार कार्ड
- ➡️ विकलांगता प्रमाण पत्र
- ➡️ निवास प्रमाण पत्र
- ➡️ जन्म प्रमाण पत्र
- ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
- ➡️ मोबाइल नंबर , इत्यादि
महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग पंजीकरण कैसे करें ?
यदि आप दिव्यांगजन हैं और ऊपर बताई सभी आवश्यकता और पात्रता के मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप अपना महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ,दिव्यांग रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आपको महा शरद पोर्टल पर मिलने वाले हर प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी लाभ प्राप्त हो पाएंगे ,महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग पंजीकरण करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।
Maha Sharad Portal Divyang Registration Process Step by Step
- ➡️ सबसे पहले आपको महा शरद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी , Maha Sharad Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
- ➡️ महा शरद पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

- ➡️ Home Page पर Menu Bar में आपको तीसरा ऑप्शन Divyang का देखने को मिलेगा ,Divyang ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे Divyang Registration Form खुलकर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇

- ➡️ इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी जैसे कि Profile information में नाम, लिंग ,राज्य ,पासवर्ड, आधार कार्ड मोबाइल नंबर इत्यादि ।
- ➡️ Disability Information – में प्रकार की दिव्यांगता है इसकी जानकारी ।
- ➡️ UDID Number यानी दिव्यांग का प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट नंबर तथा दिव्यांग का प्रमाण पत्र अपलोड कर ना होगा ।
- ➡️ अगला ऑप्शन Account Created By में अपने अनुसार जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- ➡️ और फिर सपोर्ट रिक्वायर्ड में किस प्रकार का मदद चाहिए जैसे कि पैसे में तो In Rupees Donation का ऑप्शन चयन करना होगा । और कितने रुपए चाहिए उसकी जानकारी दर्ज कर रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
नोट :- जब आप अपना दिव्यांग रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और आप के अनुरूप कोई डोनर या किसी प्रकार की सहायता पोर्टल पर उपलब्ध होती है तो आपको वह सहायता उचित माध्यम से उपलब्ध करा दी जाती है ।
महा शरद पोर्टल डोनर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
यदि आप महाराष्ट्र राज्य में किसी दिव्यांग की मदद करना चाहते हैं अन्यथा आप अपना महा शरद पोर्टल डोनर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है,महा शरद पोर्टल पर डोनर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही आप किसी दिव्यांगजन को उसकी जरूरत के हिसाब से मदद उपलब्ध करा सकते हैं । चलिए नीचे विस्तार में हम आपको महा शरद पोर्टल डोनर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताते हैं ।
Maha Sharad Portal Donor Registration Process Step by Step
- ➡️ सबसे पहले आपको महा शरद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , Maha Sharad Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
- ➡️ महा शरद पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर मीनू बार में मौजूद Donor का ऑप्शन देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

- ➡️ Donor ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही नीचे आपके सामने Donor Registration Form खुलकर आ जाएगी , जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇

- ➡️ इस फॉर्म को आप दो चरणों में Profile information तथा Donation information दर्ज कर रजिस्टर कर सकते हो ।
- ➡️ Profile information – इस ऑप्शन में आप अपना नाम, लास्ट नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ ,स्टेट, डिस्टिक ,आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड इत्यादि की जानकारी दर्ज करोगे ।
- ➡️ Donation information – में आप सबसे पहले किस प्रकार के दिव्यांग व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं उसका चयन करोगे और डोनेशन टाइम में आप रुपीज का चयन कर जितना रुपए डोनेट करना चाहते हो वह दर्ज कर रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करोगे ।
नोट :- रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका महा शरद पोर्टल डोनर के रूप में रजिस्टर्ड हो जाएगा फिर आप इसे लोगिन कर जरूरतमंद दिव्यांगजन की जानकारी देख पाओगे और उसे अपने हिसाब से मदद पहुंचा पाओगे ।
Maha Sharad Portal Contact Information
यदि आप महा शरद पोर्टल पर किसी प्रकार की शिकायत या कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इनके आधिकारिक मेल mahasharad@gmail.com पर मेल कर सकते हैं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
DEPARTMENT LINKS/ IMPORTANT LINKS
Social Justice & Special Assistance Department, Government of Maharashtra | Click Here |
Disability Welfare | Click Here |
Maharashtra State Handicapped Finance and Development Corporation | Click Here |
Government of Maharashtra | Click Here |
UDID Registration | Click Here |
Website | Click Here |
FAQ महा शरद पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन at mahasharad.in Apply
Q 1. महा शरद पोर्टल का प्रयोग कौन कर सकता है ?
महा शरद पोर्टल का प्रयोग कोई भी दिव्यांगजन कर सकते हैं तथा महा शरद पोर्टल का प्रयोग ऐसे व्यक्ति भी कर सकते हैं जो दिव्यांगजन की मदद करना चाहते हैं अर्थात दिव्यांगजन को डोनेशन देना चाहते हैं ।
Q 2. क्या महा शरद पोर्टल पर कहीं से भी पंजीकरण किया जा सकता है ?
हां Maha Sharad Portal पर आप महाराष्ट्र राज्य में कहीं से भी पंजीकरण दिव्यांगजन एवं डोनर के रूप में कर सकते हैं ।
Q 3. क्या दिव्यांगता प्रमाण पत्र (UDID Certificate ) महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग रजिस्टर्ड करने के लिए जरूरी है ?
नहीं आप बिना दिव्यांगता प्रमाणपत्र के भी अपना महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास दिव्यांग का प्रमाण पत्र होती है तो आपको मदद मिलने में आसानी होती है क्योंकि डोनर्स के द्वारा UDID Certificate से प्रमाणित हो जाता है कि आप असली आवेदक हो और आपको वाकई में डोनेशन की आवश्यकता है ।
Q 4. क्या किसी भी उम्र के व्यक्ति वहां शरद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
हां आप किसी भी उम्र के क्यों ना हो आप अपना पंजीकरण महा शरद पोर्टल पर कर सकते हैं ।
Q 5. महा शरद पोर्टल में कोई जानकारी या कोई शिकायत कैसे दर्ज करें ?
यदि आप वहां शरद पोर्टल पर कोई शिकायत या फिर कोई जानकारी दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ईमेल कर सकते हैं , mahasharad@gmail.com पर मेल किया जा सकता है ।
नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने महा शरद पोर्टल से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की एवं अपने महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग रजिस्ट्रेशन और महा शरद पोर्टल रजिस्ट्रेशन की भी प्रक्रिया जानी ,यदि आप कुछ और पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछें हमारे टीम द्वारा आपका रिप्लाई किया जाएगा ।

DBT Agriculture kisan registration
eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan
IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण
UP scholarship, UP scholarship status
FAQ महा शरद पोर्टल: maha sharad.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Maha Sharad Portal का प्रयोग कोई भी दिव्यांगजन कर सकते हैं तथा महा शरद पोर्टल का प्रयोग ऐसे व्यक्ति भी कर सकते हैं जो दिव्यांगजन की मदद करना चाहते हैं अर्थात दिव्यांगजन को डोनेशन देना चाहते हैं ।
हां Maha Sharad Portal पर आप महाराष्ट्र राज्य में कहीं से भी पंजीकरण दिव्यांगजन एवं डोनर के रूप में कर सकते हैं ।
नहीं आप बिना दिव्यांगता प्रमाणपत्र के भी अपना महा शरद पोर्टल पर दिव्यांग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास दिव्यांग का प्रमाण पत्र होती है तो आपको मदद मिलने में आसानी होती है क्योंकि डोनर्स के द्वारा UDID Certificate से प्रमाणित हो जाता है कि आप असली आवेदक हो और आपको वाकई में डोनेशन की आवश्यकता है ।
हां आप किसी भी उम्र के क्यों ना हो आप अपना पंजीकरण महा शरद पोर्टल पर कर सकते हैं ।
यदि आप वहां शरद पोर्टल पर कोई शिकायत या फिर कोई जानकारी दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ईमेल कर सकते हैं , mahasharad@gmail.com पर मेल किया जा सकता है ।