|| bhamashah card, bhamashah card download, bhamashah card Rajasthan, bhamasah card , bhamashah card apply, Jan Aadhaar card scheme , Jan Aadhaar card apply Rajasthan, Jan Aadhar card scheme in Hindi, bhamashah card change in Jan Aadhar card, Rajasthan Jan Aadhar card scheme ||
Jan Aadhaar Yojana – Government of Rajasthan : सरकार भामाशाह कार्ड योजना/bhamashah Card Yojana को बंद करने जा रही है ऐसे में अगर आप भामाशाह कार्ड धारक हैं तो आप लोगों के लिए अब नई योजना शुरू हो रही है “जन आधार कार्ड / Jan Aadhar card scheme” और आज की इस आर्टिकल में हम आपको “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” से संबंधित सारी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि भामाशाह कार्ड योजना को क्यों बंद किया गया ? साथ ही जन आधार कार्ड से आपको क्या अतिरिक्त लाभ मिलेगा ।
प्रदेश में नया कार्ड लांच होने वाला है यह नया कार्ड पुरानी सरकार की फ्लैगशिप भामाशाह कार्ड का स्थान लेने वाला है , नई सरकार के आते ही प्रदेश की सबसे बड़ी योजना भामाशाह कार्ड योजना को भी बदला जा रहा है ऐसे में अब सरकार भामाशाह कार्ड के जगह पर “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” लाने जा रही है ,सरकार का कहना है भामाशाह कार्ड की जगह पर “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और यह भामाशाह कार्ड से काफी ज्यादा लाभदायक भी रहेगा । जन आधार कार्ड को लोग पता के प्रमाण पत्र के तौर पर तो उपयोग कर ही सकेंगे साथ ही “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” को लोग अपने परिवार पहचान पत्र के तौर पर भी उपयोग कर सकेंगे । यहां तक कि जन आधार कार्ड के तहत 56 सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है ।
सरकार ने क्यों उठाया ऐसा बड़ा कदम ?
चुकी भामाशाह कार्ड की शुरुआत “वसुंधरा राजे” जो कि भाजपा के मंत्री है इनके द्वारा 2008 के अंतिम दौर में हुई थी । जैसा आप लोगों को पता है प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बन गई है । वैसे तो कांग्रेस सरकार बनने से पहले भी भामाशाह कार्ड योजना का कांग्रेसियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया था । इसका कारण :- भामाशाह कार्ड पर कमल के फूल का चित्र होना के साथ ही वसुंधरा राधे जी की तस्वीर का होना बताया गया है ।
” वैसे कांग्रेस ने भामाशाह कार्ड/bhamashah card योजना को बंद नहीं किया है बल्कि भामाशाह कार्ड योजना में कुछ परिवर्तन करते हुए भामाशाह कार्ड योजना/ bhamashah card Yojana को अब “जन आधार कार्ड योजना/jan Aadhaar card Yojana” के तहत बदला गया है और “भामाशाह कार्ड/bhamashah card” की जगह पर अब “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” का इस्तेमाल किया जाएगा ।
Benefits Of Bhamashah Card/भामाशाह कार्ड के लाभ |
---|
bhamashah card योजना राजस्थान के नागरिकों को लाभ देने वाली सबसे बड़ी योजना है जिसके तहत आम जन के सभी व्यक्तिगत लाभ को जोड़ा गया है । भामाशाह कार्ड योजना के तहत प्रदेश के 1.74 करोड़ परिवारों के भामाशाह कार्ड बने हुए हैं और इसके तहत सरकार की 56 योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है । भामाशाह कार्ड परिवार के मुखिया महिला को मानते हुए उनके नाम पर जारी किया जाता है और परिवार के सभी सदस्यों के नाम इस में जुड़े होते हैं । |
भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड से कैसे है अलग ?
भामाशाह कार्ड की तरह जन आधार कार्ड भी लगभग समान ही कार्य करेगी लेकिन भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड का रंग-रूप पूरी तरह से अलग रहेगा । जन आधार कार्ड पर भामाशाह कार्ड कि तरह अब कमल की तस्वीर नहीं देखने को मिलेगी बल्कि इसका रंग रूप अलग रहेगा “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” का एक यूनिक आईडी रहेगा और जिसकी संख्या 10 अंकों तक की होगी ।
bhamashah card की तरह ही जन आधार कार्ड में भी 56 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा लेकिन जन आधार कार्ड को पता और परिवार के पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान रहेगी ।
जिनका पहले से भामाशाह कार्ड बना हुआ है क्या उन्हें जन आधार कार्ड बनाना होगा ?
सरकार ने इसके ऊपर बयान दिया है कि जिन लोगों का भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है उनकी जानकारी सरकार के पास मौजूद है और सरकार उनके जन आधार कार्ड को बना देगी और जन कार्ड की 10 अंकों की संख्या इन व्यक्तियों को SMS के माध्यम से दे दिया जाएगा । SMS लोगों के भामाशाह कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे ।
जिन लोगों का भामाशाह कार्ड नहीं बना हुआ है क्या वह जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
हां अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आप भामाशाह कार्ड योजना की पात्रता पर खरे उतरते हैं तो अब आप “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card”बनवाने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।
जन आधार कार्ड को पते और पहचान पत्र के रूप में मिलेगी मान्यता ।
सरकार द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक नंबर ,एक कार्ड या फिर एक पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा । इसे परिवार एवं सदस्य की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी मान्यता दी जाएगी ।
और तो और अगर प्रदेश में आप सरकार के द्वारा मिलने वाले किसी अनुदान की राशि पाना चाहते हैं ,तो वहां पर भी आपकी सत्यापना आधार कार्ड और जन आधार कार्ड के द्वारा ही की जाएगी ।
नोट :- प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण और गैर-नगद लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और जन आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा ।
जन आधार कार्ड भी भामाशाह कार्ड की तरह ही रहेगी इसके तहत भी मुखिया परिवार की महिला को ही माना जाएगा और बाकी के सदस्य के नाम जोड़े जाएंगे ।
अगर आप भामाशाह कार्ड के लिए पहले से पंजीकृत हैं तो जन आधार कार्ड संख्या आपको एस एम एस के द्वारा दी जाएगी ।
अगर आप भामाशाह कार्ड योजना के तहत एक पंजीकृत परिवार हैं तो आप लोगों को जन आधार कार्ड के लिए दोबारा से आवेदन या पंजीकरण नहीं करवाना होगा । जन आधार कार्ड संख्या सरकार के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी यहां तक कि जन आधार कार्ड नंबर आपको वॉइस कॉल के द्वारा भी दिया जा सकता है ।
यहां तक कि नगर निकाय ,पंचायत राज और ईमित्र के माध्यम से भी जन आधार कार्ड को निशुल्क वितरित किया जाएगा । ई-कार्ड , जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार कार्ड को निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।
जन आधार कार्ड आवेदन ,करेक्शन ,डाउनलोड ।
अगर आप जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन आप नगर निकाय नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ईमित्र सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं । साथ ही अगर आप भामाशाह कार्ड में मौजूद अपनी जानकारी को “जन आधार कार्ड/Jan Aadhar card scheme” में अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह भी आप इन्हीं सैंटरो की माध्यम से करवा सकते हैं ।
“जन आधार कार्ड को ई-कार्ड , जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।”
जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड के लाभ/Jan Aadhar Card benefits
- ➡ महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा।
- ➡ सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेश ।
- ➡ लाभार्थियों के बैंक खाते में नगद का सीधा स्थानांतरण
- ➡ परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
- ➡ घरों के पास बैंकिंग सेवाएं
- ➡ 56 से भी अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ
- ➡ जन आधार कार्ड को पता और परिवार प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
- ➡ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना NREGA भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।
जन आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज / Required Document For Jan Aadhar Card |
---|
नोट :- ध्यान दे चुकी जन आधार कार्ड परिवार के मुखिया “महिला प्रधान” को मानकर बनाया गया है तो सारे डॉक्यूमेंट आपको “महिला प्रधान” के ही लगाने होंगे । |
https://www.youtube.com/watch?v=VQlr3EuAcy8
जन आधार कार्ड के लिए आवेदन / How to apply for Jan Aadhar card
जन आधार कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन आप “एसएसओ राजस्थान” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं साथ ही ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं ।
नोट :- ध्यान दे चुकी सरकार ने अभी सिर्फ यह घोषणा की है कि भामाशाह कार्ड योजना की जगह पर जन आधार कार्ड योजना चलाई जाएगी और भामाशाह कार्ड के जगह पर जन आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा । अभी जन आधार कार्ड के लिए आवेदन शुरू नहीं है जैसे ही आवेदन शुरू होती है हम अपने इस वेबसाइट के माध्यम से आपको अपडेट दे देंगे । तब तक के लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर के रख सकते हैं या फिर आप इस पेज को लगातार चेक करते रहे ।
नोट :- तो दोस्तों आज आपने जाना जन आधार कार्ड योजना के बारे में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें ऐसे ही आर्टिकल पाते रहने के लिए आप हमारे वेबसाइट sarkariyojnaa.com को फॉलो भी कर सकते हैं ।
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
🔥 Whatsapp Group Join Now | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel Techgupta | Click Here |
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
- 30 नवंबर तक किसान कर ले यह काम , वरना नहीं मिलेंगे ₹6000 । Pm Kisan Last Date
- CSC certificate, CSC certificate download, CSC certificate download kaise kare.
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
- CSC Aadhaar Card Print Portal Live, Download Aadhaar Card Without Register Mobile Number, CSC VLE
- Aadhaar Card Print Service Live On CSC portal ,ऐसे होगा बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार डाऊनलोड ।
- How To Download Driving License, Insurance Certificate, RC And PUC Online,अब चालान की चिंता खत्म ।
- Kisan Vikas Patra Yojana , Post Office Kisan Scheme 2021 ; किसान विकास पत्र योजना 2021 , ब्याज दर, कैलकुलेटर, बेनिफिट ।
- Shala darpan Portal, Shaladarpan login , शाला दर्पण राजस्थान,rajshaladarpan.nic.in
- birth certificate कैसे बनवाएं ? बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन । document and process .
- सरकारी योजना 2021 | Govt Scheme In Hindi | New Yojana In Hindi | Sarkari Yojana List 2021 | New Sarkari Yojana List
- Mahatma Gandhi gramin Seva Kendra /महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र क्या है, कैसे खोलें ?
- eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
FAQ Jan Aadhar card Rajasthan 2021
जन आधार कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन आप “एसएसओ राजस्थान” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं साथ ही ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं ।
➡ महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा।
➡ सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेश ।
➡ लाभार्थियों के बैंक खाते में नगद का सीधा स्थानांतरण
➡ परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
➡ घरों के पास बैंकिंग सेवाएं
➡ 56 से भी अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ
➡ जन आधार कार्ड को पता और परिवार प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
➡ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना NREGA भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।
➡ पहचान पत्र
➡ आधार कार्ड
➡ राशन कार्ड
➡ पैन कार्ड
➡ एड्रेस प्रूफ (address proof के तौर पर पानी का बिल या बिजली बिल या फिर टेलीफोन बिल )
➡ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
➡ बैंक अकाउंट पासबुक
➡ चालू मोबाइल नंबर
अगर आप जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन आप नगर निकाय नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ईमित्र सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं । साथ ही अगर आप भामाशाह कार्ड में मौजूद अपनी जानकारी को “जन आधार कार्ड/Jan Aadhar card scheme” में अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह भी आप इन्हीं सैंटरो की माध्यम से करवा सकते हैं ।
“जन आधार कार्ड को ई-कार्ड , जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है ।”
“हां” अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और आप भामाशाह कार्ड योजना की पात्रता पर खरे उतरते हैं तो अब आप “जन आधार कार्ड/jan Aadhaar card” बनवाने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।
सरकार ने इसके ऊपर बयान दिया है कि जिन लोगों का भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है उनकी जानकारी सरकार के पास मौजूद है और सरकार उनके जन आधार कार्ड को बना देगी और जन कार्ड की 10 अंकों की संख्या इन व्यक्तियों को SMS के माध्यम से दे दिया जाएगा । SMS लोगों के भामाशाह कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे ।
Jan aadhar
Hello
abhishpargi@gmail.com
I Sushila Chandak daughter of Sri Madan Lal Somani, was born on 15/10/1963 at Laxmangarh and married to Sri Chand Ratan Chandak of Kolkata on 24/11/1984. I have PAN card, Aadhar card at my Kolkata address. Now I have applied for my date of birth certificate and submitted necessary documents at Laxmangarh. But Janadhar no is required which I do not possess. Pl suggest how to apply for birth certificate without Janadhar no.