WhatsApp Share Telegram
Advertisements

Drowning in College Debt Fears? 2024 Education Loan Hacks You NEED to Know!

Ravi Bhushan Ray
20 Min Read

|| Education loan kaise le ll How to get loan ll get online loan II education loan kaise milega ll education loan lene-ka tarika ll what is education loan ll education loan in india ll education loan by government ||

Advertisements

वर्तमान समय में अध्ययन करने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य पेशेवर कोर्सों में एडमिशन चल रहे हैं। शिक्षा की उच्चतम स्तर के लिए आर्थिक संकट बहुत से छात्रों को आमंत्रित करता है। education loan by government अगर आप भी अपने पढ़ाई के लिए get online loan कोई विशेष ऋण लेना चाहते हैं, तो आपको इसके संबंध में सभी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। हर माता-पिता की यही get online loan इच्छा होती है कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करके सक्षम बनें। कुछ माता-पिता विदेश जाने के सपने देखते हैं, get online loan जबकि बहुत से परिवारों के लिए उच्च शिक्षा का खर्च वास्तव में मुश्किल होता है। ऐसे में, उन्नत छात्रों के लिए स्कॉलरशिप या छात्र ऋण लेने का विकल्प होता है। यह प्रक्रिया अधिक सरल हो जाती है। अब आपके लिए देश की अग्रणी विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेना या विदेश जाना संभव है।

Education Loan 2023 education loan in india

एजुकेशन लोन क्या है , और कैसे ले सकते हैं?

जी हां उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से झूल get online loan लोन लिया जाता है।उसे स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन get online loan कहा जाता है। इसकी मदद से पढ़ाई के समय किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी में आपको बैंक सहायता करता है। यह लोन आप किसी बैंक या फिर निजी संस्थान से आप ले get online loan सकते हैं। प्राप्त करके कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकता है अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो भी किसी भी बैंक के टर्म और कंडीशन का पालन करके आसानी से आपको लोन मिल सकता है।

🏦 बैंक🎓 भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट🌏 विदेश में पढ़ने के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट
🏦 एक्सिस बैंक13.70%13.70%
🏦 बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
🏦 बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
🏦 कनारा बैंक8.50%8.50%
🏦 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
🏦 फेडरल बैंक10.05%10.05%
🏦 IDBI बैंक6.90%8.40%
🏦 इंडियन ओवरसीज़ बैंक10.65%10.65%
🏦 PNB7.05%10.65%
🏦 SBI7.00%8.80%
🏦 UCO बैंक9.30%9.30%
🏦 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%

स्टूडेंट लोन कितने प्रकार के होते हैं 2024;-

भारत की बात करें तो भारत में स्टूडेंट लोन चार प्रकार के होते हैं

1. कैरियर एजुकेशन लोन: जब कोई विद्यार्थी किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान से पढ़ाई education loan in india करके अपना कैरियर बनाना चाहता है। और अपने लक्ष्य को पाना चाहता है। तो ऐसे में इस प्रकार के लोन get online loan को कैरियर एजुकेशन लोन कहते हैं।
2. प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन: ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट लोन लिया जा सकता है।
3. पेरेंट्स लोन: जब गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक या education loan by government संस्थान से लोन लेते हैं तो उन्हें पेरेंट्स लोन कहा जाता है। जिससे पेरेंट्स अपने बच्चे की भविष्य को साकार बनाते हैं।
4. अंडरग्रेजुएट लोन: स्कूल आने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करने के लिए अंडरग्रैजुएट लोन लिया जाता है जिससे बच्चे ग्रेजुएशन से पहले आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए देश विदेश जाते हैं और बढ़िया कॉलेज से एडमिशन लेकर पढ़ाई करते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

स्टूडेंट लोन के फायदे क्या-क्या है?

  • ✔️ की मदद से कोई भी छात्र अपने सपने को साकार बना सकता है।
  • ✔️ समय पर लोन कार्य पेमेंट करने पर क्रेडिट इसको अच्छा होता है जिससे भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है।
  • ✔️ आपको लोन राशि लौटाने के लिए काफी समय मिल जाता है।
  • ✔️ अन्य लोन के मुकाबले इस लोन पर इंटरेस्ट रेट कम होते हैं।

स्टूडेंट लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची?

  • ✔️ एज प्रूफ
  • ✔️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✔️ मार्कशीट
  • ✔️ बैंक पासबुक
  • ✔️ आईडी प्रूफ
  • ✔️ ऐड्रेस प्रूफ
  • ✔️ कोर्स डीटेल्स
  • ✔️ अभिभावक और छात्र के पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • ✔️ अभिभावक का इनकम प्रूफ

स्टूडेंट लोन  लेने के लिए क्या प्रोसेस है?

  • ✔️ सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करें।
  • ✔️ तीन स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी हासिल कर ले।
  • ✔️ बैंक के द्वारा दिया जा रहा है इंटरेस्ट रेट को अच्छी तरह से समझ ले।
  • ✔️ बैंक द्वारा बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करें।
  • ✔️ जब बैंक और आप दोनों निश्चित हो जाए तब लोन के लिए अप्लाई करें।

2024 में एजुकेशन लोन कौन-कौन से बैंक से ले सकते हैं?

सस्ता एजुकेशन लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में सरकारी क्षेत्र के बैंक टॉप पर हैं. education loan in india get online loan पंजाब नेशनल बैंक,education loan by government केनरा बैंक और IDBI बैंक 6.9 प्रतिशत की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं. यह दर सात साल की अवधि के साथ 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन के लिए ऑफर किया गया है.

Advertisements

एजुकेशन लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट?

  • ✔️ विजया बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
  • ✔️ आधार कार्ड
  • ✔️ वोटर आईडी कार्ड
  • ✔️ पैन कार्ड
  • ✔️ ड्राइविंग लाइसेंस
  • ✔️ पासपोर्ट
  • ✔️ सरकारी डिपार्टमेन्ट आईडी कार्ड

Types of Educational Loan

Types of loan भारतीय बैंकों द्वारा कई अलग-अलग प्रकार के education loan प्रदान किये जाते हैं, जो विभिन्न प्रकार के education program के लिए दिए जाते हैं। आपके course के आधार पर diploma और certificate course के लिए student lon, skill-based courses के लिए student lon, विदेश में पढ़ाई करने के लिए student loan दिए जाते हैं।

Location के आधार पर education loans

  • ✔️ Domestic Education Loan – यह loan सिर्फ देश की भौगोलिक सीमा के अंदर स्थित college या university में पढ़ाई करने  के लिए दिया जाता है। 
  • ✔️ Study Abroad Education Loan – यह विदेश में  पढ़ाई करने के लिए दिया जाता है। 

Course के आधार पर education loans 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • ✔️Higher Education Loan
  • ✔️Diploma Studies Lon
  • ✔️Loans for Professional Courses

Security of collaterals and guarantee के आधार पर Educational Loan

  • ✔️Secured Loans
  • ✔️Unsecured Loans

No.1- HDFC Bank Education Loan  

HDFC बैंक loan प्रदान करने वाले बैंकों की सूची में एक प्रमुख नाम है। यह abroad education के साथ-साथ देश के अंदर कई प्रकार के Education Lon in Hindi प्रदान करता है। बैंक अपने ग्राहकों को उनके दरवाजे पर Education Loan in Hindi दिलाने के लिए अपार सुविधाएं प्रदान कर रहा है। education loan kaise milega यह लगभग get online loan 950 कोर्सेज़ और 36 देशों के लिए उपलब्ध है। आप collateral के साथ 20 लाख तक और इसके बिना 7.5 लाख INR का लोन पा सकते हैं। education loan by government HDFC की  सुविधा का लाभ उठाने के लिए, यह अनिवार्य है कि आपकी आयु 16-35 वर्ष के बीच हो। बैंक पीजी डिप्लोमा सहित अप्रूव्ड और अग्रणी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में काफी बड़ी तादाद में लोन मुहैया कराता है। 

🌟 अधिकतम लोन सीमारुपये 20 लाख +
💰 मार्जिन4 लाख तक – शून्य, 4 से ऊपर 5%
🔒 सिक्यूरिटी7.5 लाख तक – कोलैटरल के बगैर, 7.5 लाख से ऊपर – रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, HDFC बैंक फिक्स डिपॉजिट
💼 प्रोसेसिंग फीस1%
📈 इंटरेस्ट रेट9 – 14 %
🗓️ लोन रि-पेमेंट15 वर्ष

No.2- Bank of India

लोन देने के मामले में बैंक ऑफ इंडिया education loan in india एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ बैंकों में शुमार होता है। यह कई ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए भारत में कुछ बेहतरीन Education Lon in Hindi प्रदान करता है। बैंक engineering, medical, agriculture, veterinary, law, dental, management, computer इत्यादि समेत कई professional courses में लोन की सुविधा देता है। education loan kaise milega आपके पास IIM, IIT, IISC, XLRI, NIFT, NID आदि में पढ़ाई करने के लिए लोन सुविधाएं हो सकती हैं। अगर आप विदेश में उच्च अध्ययन का लक्ष्य बना रहे हैं तो, education loan kaise milega आप CA, MBA, MS आदि courses की पढ़ाई कर सकते हैं। BOI में, 8.95% से 9.75% के इंटरेस्ट रेट के साथ 20 लाख रुपये की स्टार Education Lon in Hindi  स्कीम समेत दो बेसिक लोन स्कीम भी मौजूद  हैं। इसके अलावा भी इसकी एक स्कीम है, जिसे BOI स्टार विद्या लोन कहा जाता है। इस स्कीम के तहत 7.25% के इंटरेस्ट रेट से 30 लाख की अमाउंट उपलब्ध कराई जाती है।

No.3- Union Bank Education Loan 

Union Bank सस्ती ब्याज दरों और beneficial features के साथ education loan प्रदान करता है, जो पूरे भारत में students के लिए education प्राप्त करना आसान बनाता है। देश के प्रमुख technical institutions और management institutes में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले students के लिए कई education schemes भी हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और minority communities के students भी Union Bank के माध्यम से central-government द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। Union Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली loan scheme इस प्रकार है

No.4- Kotak Mahindra Bank Education Loan 

Kotak Mahindra Bank आपको easy loan distribution और fast loan process की सुविधा उपलब्ध करवाता है। Kotak Mahindra Bank से lon लेने के लिए student के लिए कोई age limit नहीं है जबकि co-applicant की आयु 21 से 70 के बीच होनी चाहिए। education loan kaise milega अधिकतम loan limit INR 20 लाख है। ब्याज दरें RBI के दिशा-निर्देशों education loan in india के अनुसार निर्धारित की गई हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • ✔️7.5 लाख रुपये तक के loan के लिए,education loan in india interest rate 11.50% से 24% तक है।
  • ✔️7.5 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए, interest rate 15.75% है।
  • ✔️छात्राओं के लिए 0.50% की छूट दी गई है। 

No.5- SBI LOAN FOR STUDENT

SBI बैंक MBA, MCA, MS जैसे लोकप्रिय कोर्सेज़ के लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तरों पर Education Lon in Hindi प्रदान करता है,education loan kaise milega जिसमें रेगुलर टेक्निकल और प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।आप aeronautical, pilot training, shipping जैसे diploma courses में बैंक से free interest loan पा सकते हैं। यदि आप Charter Institute of Management Accountants Course – CIMA London के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो बैंक कम इंटरेस्ट लोन के साथ आपकी शैक्षिक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। अगर आप 7.50 लाख रुपये तक का लोन ले रहे हैं, तो आपको 7.97% से 10.20% तक की इंटरेस्ट रेट का भुगतान करना होगा। आप बैंक से कुल 35 लाख INR के लोन की उम्मीद कर सकते हैं।

📘 विभिन्न स्कीम🌟 अधिकतम लोन अमाउंट📊 अप्लीकेबल इंटरेस्ट रेट
SBI ग्लोबल Ed-Vantage स्कीमINR 1.5 Crore9.55%
SBI स्टूडेंट लोन स्कीमINR 20 Lakh9.55%
SBI स्टूडेंट स्कॉलर स्कीमINR 40 Lakh7.45% से 8.75%
SBI टेक केयर एजुकेशन लोनINR 1.5 Crore9.55%

No.6- Axis Bank Education Loan

भारत में एक और सबसे अच्छा Education Loan in Hindi एक्सिस बैंक की ओर से दिया जाता है। यह स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ भारत में पढ़ाई के लिए loan की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर आप देश के अंदर पढ़ाई करने का लक्ष्य रखते हैं,education loan kaise milega तो आप 10 लाख रुपये के लोन की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, education loan by government विदेश में पढ़ाई के लिए आप बैंक से 20 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, बैंक ने महिला आवेदकों के लिए 16.50% से लेकर 17.50% तक का स्पेशल इंटरेस्ट रेट निर्धारित किया है। वे सभी स्टूडेंट्स, जिन्होंने engineering, medicine, management सहित career focused courses के लिए अप्लाई किया है, वे एक्सिस बैंक लोन के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं। एक्सिस बैंक के माध्यम से लोन लेने के लिए यह जरूरी है कि आप एक भारतीय नागरिक हों और आपने अपनी कक्षा 12 वीं या स्नातक में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।

📘 लोन का प्रकार🌟 लोन का अमाउंट📈 रेपो रेट📊 स्प्रेड
Education LoanUpto INR 4 Lacs4.00%11.20%
Education LoanINR 4 Lacs – 7.5 Lacs4.00%10.70%
Education LoanMore than 7.5 Lacs4.00%9.70%

एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्या होता है?

इससे बच्चे का सिबिल स्कोर भी खराब होता है education loan by government जिससे उसे किसी तरह का कर्ज मिलने में मुश्किल आ सकती है। छात्र जब पढाई पूरी करके कोई नौकरी शुरू करता है education loan in india और उसे पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है तो एजुकेशन लोन में डिफॉल्ट होने की वजह से बैंक उसे कर्ज देने से मना कर सकते हैं।

मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों यदि आप शिक्षा ऋण 10 वी कक्षा की मार्कशीट पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी सेम प्रोसेस है। जिसमें आपको दसवीं कक्षा की मार्कशीट के आधार पर 50000 से लेकर अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। education loan in india मगर इस ऋण के लिए भी समान मापदंड है। आवेदक को बैंक के सभी नियमों और मापदंडों को पूरा करना होता है।

BA की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

मार्कशीट लोन मिलता है की नहीं मिलता है आजके इस लेख में हम लोग जानेगे मार्कशीट से लोन लेने की पूर्ण प्रकिर्या क्या है इसके लिए आपको यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपसे कोई जानकारी मिस न हो।

gif pointing highlights link

FAQ Apply for Educational Loan Online in India 2024

✔️ BA की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

मार्कशीट लोन मिलता है की नहीं मिलता है education loan in india आजके इस लेख में हम लोग जानेगे मार्कशीट से लोन लेने की पूर्ण प्रकिर्या क्या है इसके लिए आपको यह लेख शुरू से अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपसे कोई जानकारी मिस न हो।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✔️ मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

दोस्तों यदि आप शिक्षा ऋण 10 वी कक्षा की मार्कशीट पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी सेम प्रोसेस है। जिसमें आपको दसवीं कक्षा की मार्कशीट के आधार पर 50000 से लेकर अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। मगर इस ऋण के लिए भी समान मापदंड है। आवेदक को बैंक के सभी नियमों और मापदंडों को पूरा करना होता है।

Advertisements
✔️ एजुकेशन लोन न चुकाने पर क्या होता है?

इससे बच्चे का सिबिल स्कोर भी खराब होता है जिससे उसे किसी तरह का कर्ज मिलने में मुश्किल आ सकती है। छात्र जब पढाई पूरी करके कोई नौकरी शुरू करता है और उसे पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है तो एजुकेशन लोन में डिफॉल्ट होने की वजह से बैंक उसे कर्ज देने से मना कर सकते हैं।

✔️ एजुकेशन लोन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

विजया बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
सरकारी डिपार्टमेन्ट आईडी कार्ड

✔️ एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

सस्ता एजुकेशन लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में सरकारी क्षेत्र के बैंक टॉप पर हैं. पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और IDBI बैंक 6.9 प्रतिशत की दर पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं. यह दर सात साल की अवधि के साथ 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन के लिए ऑफर किया गया है.

✔️कौनसी बैंक से educational loan लेना सही है government या private ?

आप government या private दोनों में से किसी भी बैंक से loan ले सकते है, यह निर्भर करता है आपको कितना लोन चाहिए और किस Interest Rate पर चाहिए। जो condition को full fill करती हो आप उस बैंक से loan ले सकते हैं। 

✔️Educational loan के लिए interest rate क्या है?

हर बैंक की interest rate अलग-अलग है जैसे PNB की 9.45-11%, SBI की 10.50%(0.50% less for girls), BOI की 10.90%, HDFC की 14%आदि है। 

✔️मुझे कितने समय में loan वापस चुकाना होगा?

Loan वापस चुकाने की समयावधि हर बैंक की अलग-अलग होती है। लेकिन सामान्यत: 15 वर्ष में Loan वापस चुकाना होता है। 

✔️मुझे कितनी amount तक का loan मिल सकता है?

आपको सामान्यत: 20 लाख से 1 करोड़ तक का loan मिल सकता है। इसके अलावा यह आपके documents पर भी निर्भर करता है। 

Advertisements
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Ravi Bhaushan Ray heads Content at Sarkariyojnaa.com. He has 2 years of experience in creating content for academic and professional audiences. He has led editorial teams in Online Media, Academic Books & Journals Publishing, Test Prep, Study Abroad and eLearning. He has postgraduate degrees in Social Sciences and Management and has previously worked with organizations like Wiley India, NIIT Ltd. and SAGE Publishing. He can be reached at ravibhushan@sarkariyojnaa.comArea of Expertise:Content & Strategy, Educational Content, Digital Curriculum Development, eLearning, Test PrepHonors & Awards:Best Editor, Rising Star, Award for Professional Excellence, Collaboration and InnovationCertification:Fact-Checking Fundamentals with IFCN, Content Marketing, Inbound Marketing and Email Marketing - All from HubSpot Academy, Executive Program in Digital Marketing and Applied Analytics - IIT Bombay
1 Comment
  • Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *