|| Online Aadhar Download, Aadhar Card Download, Face Aadhar Card Download, UIDAI, e-Aadhaar Download ||
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर आप अपने आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अब आप केवल अपना चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए न तो ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी और न ही टीओटीपी (TOTP) की।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नया ऑप्शन दिया है, जिसके तहत आप केवल अपना चेहरा दिखाकर ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (Face Aadhar Card Download) इस सुविधा का उपयोग करने के लिए अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में रखने की जरूरत नहीं है।

चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करने के फायदे | Face Aadhar Download Benefits
बहुत सारे ऐसे आधार कार्ड धारक हैं, जिनके आधार कार्ड में अभी तक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, जिस वजह से वे अपने आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी (e-Aadhaar Card) को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। इस समस्या को देखते हुए यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फेस आधार कार्ड डाउनलोड (Face Aadhar Card Download Option) का एक नया ऑप्शन दिया है। इसके माध्यम से, ऐसे आधार कार्ड धारक भी आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है।
फेस आधार कार्ड डाउनलोड (Face Aadhar Card Download) करने के लिए आपको न तो ओटीपी (OTP) की जरूरत है और न ही टीओटीपी (TOTP) की। आप केवल अपना चेहरा दिखाकर ही आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड (Online Aadhar Card Download) कर सकते हैं।
चेहरा दिखाकर “ई-आधार कार्ड” डाउनलोड करें | Download Aadhaar Card Using Face Authentication
इस सुविधा के तहत, यदि आधार कार्ड धारक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो वह केवल अपना चेहरा दिखाकर ही आधार कार्ड की प्रति को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो।
यानी, इस नई सुविधा का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनके आधार कार्ड में अभी तक मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर्ड नहीं है।
आगे हम जानेंगे कि चेहरा दिखाकर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है…
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के फायदे | Benefits of Aadhaar Mobile Link
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो यूआईडीएआई आपको कई सुविधाएं प्रदान करती है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:
- ◆ आधार कार्ड की प्रति को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड करना
- ◆ अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक करना
- ◆ आधार कार्ड के उपयोग की जानकारी ऑनलाइन देखना
- ◆ आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करना
इत्यादि जैसे काम आप कर सकते हैं, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करें? | How to Update or Link Mobile Number in Aadhaar Card
अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। आपको आधार नामांकन या अपडेशन सेंटर पर जाकर ही यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आधार कार्ड अपडेट नामांकन या अपडेट सेंटर के माध्यम से कैसे कराना है, इसकी जानकारी आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं।
अब जानते हैं कि चेहरा दिखाकर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
Face Aadhaar Card Download / Download Aadhaar Card Using Face Authentication
यह सुविधा अभी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। इसका उपयोग करने के लिए आपको सरकारी योजना की इस वेबसाइट पर दी गई लिंक का उपयोग करना होगा।
चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
- ■ सबसे पहले आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ■ लिंक पर क्लिक करते ही आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

- ■ यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या इनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करें।
- ■ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे: OTP / TOTP / FACE AUTH
- ■ कैप्चा कोड भरें और FACE AUTH के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ■ यदि आप इस प्रक्रिया को मोबाइल पर कर रहे हैं, तो Face Auth पर क्लिक करते ही आपका फ्रंट कैमरा कार्य करना शुरू कर देगा। यदि आप लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग कर रहे हैं, तो वेबकैम का उपयोग करें।
- ■ कैमरा के सामने अपना चेहरा दिखाएं और कुछ समय के लिए स्थिर रहें ताकि चेहरा कैप्चर हो सके।
- ■ चेहरा कैप्चर होने के बाद, आपके सामने एक सर्वे फॉर्म खुलेगा। इसमें दो सरल सवालों के जवाब दें।
- ■ सर्वे फॉर्म को पूरा करने के बाद, डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
जब आप FACE Auth का उपयोग करते हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार की ओटीपी की आवश्यकता नहीं होती है। यानी, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आप Face Authentication के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं। इस वीडियो में संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है।
आधार कार्ड धारकों द्वारा पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न | Frequently Asked Questions (FAQ)
ई-आधार कार्ड क्या है? | What is e-Aadhaar?
ई-आधार कार्ड एक पासवर्ड से सुरक्षित आधार कार्ड की प्रति है, जो यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होती है। सरल शब्दों में, ई-आधार कार्ड को आप देख सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसे छू नहीं सकते।
क्या ई-आधार कार्ड फिजिकल आधार कार्ड की तरह वैध है? | Is e-Aadhaar Valid Like Physical Aadhaar Card?
हां, ई-आधार कार्ड और फिजिकल आधार कार्ड दोनों पूरी तरह से वैध हैं और इनका उपयोग किया जा सकता है।
मास्क आधार कार्ड क्या है? | What is Masked Aadhaar?
मास्क आधार कार्ड भी आधार कार्ड ही है, लेकिन इसमें आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर नहीं दिखाए जाते हैं। मास्क आधार कार्ड में केवल कुछ ही नंबर दिखाए जाते हैं।
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? | How to Download Aadhaar Card?
- ➡ यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ➡ My Aadhaar पर क्लिक करें और फिर Aadhaar Download का चयन करें।
- ➡ अपना आधार कार्ड नंबर या इनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करें।
- ➡ Send OTP पर क्लिक करें।
- ➡ OTP दर्ज करें और आधार कार्ड डाउनलोड करें।
आधार कार्ड की स्थिति कैसे जांचें? | How to Check Aadhaar Card Status Online?
- ➡ यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ➡ My Aadhaar के अंतर्गत Check Aadhaar Status का चयन करें।
- ➡ अपनी इनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- ➡ आधार कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचें।
ई-आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है? | What is the Password of e-Aadhaar Card?
ई-आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्म वर्ष के चार अंक होते हैं।
क्या मैं अपने आधार कार्ड को नाम से डाउनलोड कर सकता हूं? | Can I Download Aadhaar Card by Name?
नहीं, अभी आप केवल नाम से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आपको आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी या इनरोलमेंट आईडी की आवश्यकता होगी।
क्या मैं अपने आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट करवा सकता हूं? | Can I Reprint Aadhaar Card?
हां, आप अपने आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट करवा सकते हैं। इसके लिए यूआईडीएआई ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है।
अगर मेरा आधार कार्ड खो जाए तो क्या करूं? | What If My Aadhaar Card is Lost?
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या डुप्लीकेट आधार कार्ड वैध है? | Is Duplicate Aadhaar Card Valid?
हां, अगर डुप्लीकेट आधार कार्ड सफेद कागज पर छपा है, तो इसे वैध माना जाता है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें? | How to Link Mobile Number in Aadhaar Card?
- ➡ आधार नामांकन या अपडेट सेंटर पर जाएं।
- ➡ मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए करेक्शन फॉर्म भरें।
- ➡ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करें।
- ➡ मोबाइल नंबर जोड़ा जाएगा।
नोट: यूआईडीएआई की यह नई सुविधा आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या शिकायत है, तो कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
ध्यान दें: ऐसे ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com पर देते हैं। हमारी वेबसाइट को फॉलो करना न भूलें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे Like और Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
ई आधार कार्ड एक पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया आधार कार्ड की प्रति कॉपी है जो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा डिजिटाली साइन किया गया होता है ।
(साधारण शब्दों में ई-आधार कार्ड को आप देख सकते हैं उसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उसे छू और महसूस नहीं कर सकते ।)
अगर हम आधार एक्ट की बात करें तो आधार एक्ट में भी यह साफ-साफ बताया गया है कि आप ही आधार कार्ड का प्रयोग पूरी तरह से ऐसे स्थानों पर कर सकते हैं जहां पर फिजिकल आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है । अर्थात “हां” ई-आधार कार्ड और पेपर वाला आधार कार्ड दोनों पूरी तरह से सामान है और इसका प्रयोग किया जा सकता है ।
मास्क आधार कार्ड भी आधार कार्ड ही है लेकिन इसके ऊपर आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर नहीं दिख ते है । मास्क आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड के कुछ ही नंबर को दिखाया जाता है ।
step to download Aadhar card online
➡ go to UIDAI official website
➡ click on my aadhar then click Aadhar download
➡ enter your Aadhar card number or enrollment ID number
➡ click on send OTP
➡ Enter otp download Aadhar
ई आधार कार्ड ऑनलाइन किस प्रकार से डाउनलोड करना है जो हमने विस्तार में आपको ऊपर बताया है, यहां क्लिक करें ।↗
how can I download my Aadhar Card 2019 /नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।
नया आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर ही बता दी है , हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर आप आधार कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗
how can I check my aadhar card status online / आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन कैसे जांचे ?
➡ आधार कार्ड के स्टेटस को जांचने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जनी होगी ।
➡ साइट पर जाने के बाद आपको My Aadhaar ऑप्शन का चयन करना होगा ।
➡ My Aadhaar के अंतर्गत check-aadhaar-status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा
➡ यहां पर आप अपनी इनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज कर अपने आधार कार्ड की स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे ।
☑ आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के प्रथम के चार अक्षर और आपकी जन्म के वर्ष के 4 अक्षर होते हैं , जिसके ऊपर हमने आपको विस्तार ने बताया है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗
☑ अभी बात की जाए तो आप केवल अपने नाम की बदौलत आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं पहले यूआईडीआई की वेबसाइट पर नाम के बदौलत आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मौजूद था लेकिन अभी इस ऑप्शन को हटा दिया गया है । आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित में से आपके पास कुछ भी मौजूद होने चाहिए
➡ Aadhar card number
➡ virtual ID card number
➡ enrollment ID number
☑ “हैं” आप अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकते हैं इसके लिए यूआईडीएआई ने आपको ऑप्शन दिए हैं । आधार कार्ड दोबारा कैसे प्रिंट कराना है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗
➡ आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को दोबारा से अपने उसी पते पर आधार कार्ड को मंगवा सकते हो जहां आप रह रहे हैं । आधार कार्ड को दोबारा से मंगवाने के लिए आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट पर दिए गए ऑर्डर आधार रिप्रिंट/ order Aadhar card reprint ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।
आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
☑ आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है यूआईडीआई ने आपको कुछ ऑप्शंस दे रखे हैं जैसे कि अगर आपको आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर आप ओरिजिनल आधार कार्ड को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।
☑ हैं अगर , आधार कार्ड का प्रति कॉपी साधारण उजले पेपर पर छपा है तो इसे वैध माना गया है । प्लास्टिक और किसी और वस्तु पर छपे आधार कार्ड को पूरी तरह से वैध नहीं माना जाता है ।
अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने की बात की जाए तो इसकी सुविधा बंद कर दी गई है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको अपने आधार इनरोलमेंट एजेंसी में जाकर ही आवेदन देना होगा ।
➡ आधार इनरोलमेंट या अपडेट एजेंसी जाएं
➡ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए करेक्शन फॉर्म फिल करें ।
➡ जिस नंबर को आधार कार्ड के साथ जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें और फॉर्म भरने के बाद अपने बायोमेट्रिक की डिटेल दें ।
➡ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को जोड़ दिया जाएगा ।
Addhar Mey 8218260269 no lagbana hay bo koh Gaya hay
Haa ho jaaega aadhar card kendra me. Free except aadhar online portal fees may apply
Fat gya tha
Mera adhar kho gaya ha
9699047394
Mera adhar khogaya ha
very nice thanks bhai
anshurajpot28@gmail.com 9140691533